में सिंचाई विभाग द्वारा खुबरियापुर माइनर की मरम्मत की जा रही है, लेकिन मानकों की अनदेखी के चलते निर्माण में खामियां आई हैं। ग्रामीणों ने निर्माण कार्य की जांच की मांग करते हुए प्रदर्शन किया।
…घटिया सामग्री से कराए जा रहे निर्माण से ग्रामीणों में रोषछिबरामऊ, संवाददाता। सिंचाई विभाग द्वारा खुबरियापुर माइनर की मरम्मत कराई जा रही है। इसमें आबादी क्षेत्र में पक्का निर्माण कराया जा रहा है। जीटी रोड हाइवे से खल्ला गांव को जाने वाले रोड पर माइनर के कराए गए पक्के निर्माण में मानकों की पूरी तरह अनदेखी की गई है, जिसके चलते कई जगह से माइनर की साइड वॉल का प्लास्टर उखड़ गया है। घटिया निर्माण को लेकर ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन करते हुए निर्माण कार्य की जांच कराए जाने की मांग की है। नगर के जीटी रोड हाइवे से उत्तर दिशा की ओर खल्ला रूपमंगदपुर गांव की तरफ जाने वाले खुबरियापुर माइनर का पक्का निर्माण कार्य कराया गया है।निर्माण कार्य अभी पूरा भी नहीं हो पाया, लेकिन मानकों की अनदेखी की चलते माइनर की साइड वॉल का प्लास्टर उखडऩे लगा है। निर्माण कार्य में मानकों की अनदेखी को लेकर खल्ला गांव के लोगों ने विरोध प्रदर्शन करते हुए निर्माण कार्य की जांच कराए जाने की मांग की है। इस दौरान हरिओम, उमेशचंद्र, दीवान शाक्य, ललित कुमार, गोपाल, अशोक कुमार, गोलू, अवनीश, विनीत आदि दर्जनों लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया।